Avatar
Shubham400

0 Following 0 Followers
1
सैमसंग ने हाल ही में भारत में ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M30 को लॉन्च किया था। ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। सैमसंग की M सीरीज का यह सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन में है। इस सीरीज में सैमसंग M10 और M20 शामिल है। आज 12 बजे से इसकी सेल शुरू हो रही है। अगर आप यह फोन लेना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। जानिये, कहां मिलेगा यह फोन?
1
तिब्बत के बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने सोमवार को कहा है कि उनकी मौत के बाद चीन उनके उत्तराधिकारी के तौर पर अपना 'दलाई लामा' घोषित कर सकता है। उन्होंने इस दौरान संभावना जताई कि उनका उत्तराधिकारी भारत से हो सकता है। यह बात उन्होंने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते वक्त कही। बता दें कि चीन ने कहता है कि चीनी सम्राटों से प्राप्त विरासत के आधार पर उसे दलाई लामा का उत्तराधिकारी चुनने का पूरा अधिकार है।
1
Amid rumors of an India-wide ban, Season 6 of the immensely popular Battle Royale game, PlayerUnknown's Battlegrounds (PUBG) Mobile, is going to release on March 21. Apart from unlocking a new Ranked Season and Royale Pass Season, the new season comes with various improvements and additions over Season 5, which ended on March 18. Here's all that will change in the upcoming PUBG season.
1
IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने प्रदर्शन में निरंतरता को लेकर जानी जाती है। टीम का संतुलित होना ही हर साल KKR को मज़बूत बनाता है। इसी कारण KKR दो बार इस लीग के खिताब को अपने नाम कर चुकी है। इस सीज़न में भी KKR काफी मज़बूत दिख रही है। IPL 2019 की नीलामी में KKR ने 8 खिलाड़ियों को खरीद कर 21 खिलाड़ियों की एक मज़बूत टीम बनाई है।
1
चीन के एक डॉक्टर ने अद्भुत कारनामा करते हुए 5G तकनीक के इस्तेमाल से दुनिया की पहली रिमोट ब्रेन सर्जरी की है। सर्जरी के वक्त मरीज और डॉक्टर में 3,000 किलोमीटर का फासला था। यह अद्भुत कारनामा करने वाला चीनी डॉक्टर का नाम लिंग झिपेई है। चीनी मीडिया के अनुसार, उन्होंने शनिवार को इस रिमोट सर्जरी की मदद से मरीज के दिमाग में न्यूरीस्टीमुलेटर लगाए। आइए आपको सर्जरी के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
1
Almost 100 people, mostly women and children, died as a ferry packed with families celebrating Kurdish New Year sank in a swollen river in the city of Mosul in Iraq. There was an outpouring of grief among residents who resumed the annual festivities only this year on the banks of the Tigris.
1
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लालकृष्ण आडवाणी को लोकसभा चुनावों के लिए टिकट नहीं दिया है। पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनवों के लिए आडवाणी की जगह अमित शाह को गांधीनगर से चुनावी मैदान में उतारा है। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह आडवाणी युग का अंत है और अब आडवाणी की जगह अमित शाह ने ले ली है। वहीं कुछ लोग इसे भाजपा में एक पीढ़ी के बाद दूसरी पीढ़ी के आगमन के तौर पर देख रहे हैं।
1
Akshay Kumar was beaming with pride after his recent release 'Kesari' opened to rave reviews from audience and critics. However, this happiness was short-lived as the movie became the new target of piracy. 'Kesari' was leaked online by piracy giant Tamilrockers a day after its theatrical release.