1
तिब्बत के बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने सोमवार को कहा है कि उनकी मौत के बाद चीन उनके उत्तराधिकारी के तौर पर अपना 'दलाई लामा' घोषित कर सकता है। उन्होंने इस दौरान संभावना जताई कि उनका उत्तराधिकारी भारत से हो सकता है। यह बात उन्होंने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते वक्त कही। बता दें कि चीन ने कहता है कि चीनी सम्राटों से प्राप्त विरासत के आधार पर उसे दलाई लामा का उत्तराधिकारी चुनने का पूरा अधिकार है।

Comments

Who Upvoted this Story